राष्ट्रीय पादप आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो की दिनांक 9 नवंबर, 2022 को संपन्न हुई राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का कार्यवृत्त । भाकृअप – राष्ट्रीय पादप आनुिंविक संसाधन ब्यूरो की राजभाषा कायाान्वयन सविवि की तिमाही बैठक के आयोजन के संबंध मेंं सूचना। निदेशक, एनबीपीजीआर की अध्यक्षता में संस्थान की राजभाषा कार्यान्वयन समिति की दिनांक 12 अगस्त, 2022 को सम्पन्न हुई बैठक में लिए गए निर्णय के संबंध में। हिंदी दिवस 2022 के अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं के प्रमाण-पत्र में नाम एवं पदनाम के संबंध में।